Monday, 20 June 2016

most funny whatsapp hindi jokes

चाहे सारा जग रूठ जाए ......मुझे इसकी परवाह नहीं, बस
.
मेरी "माँ "..........
.
.
.
.
.
.
.
की बहू नहीं रूठनी चाहिए ।

😜😜😜😝😝😝

एक बार एक कुत्ता जंगल में

रास्ता खो गया । थोड़ा आगे

गया तो सामने से शेर आया । कुत्ता बहुत

डर गया ।

पास में कुछ सुखी हड्डीया पड़ी थी ।

कुत्ता हड्डी चुसने लगा और बोला, 'वाह!

शेर का शिकार करने मज़ा आया, पर भेंचोद

पेट नहीं भरा, एक और मिल जाए

तो मज़ा आ जाए ।'

शेर ने सोचा, ये बहोत ख़तरनाक कुत्ता है,

और वो वहाँ से भाग गया ।

उपर पेड़ पे बंदर बैठा था । उसने

सोचा अभी कुत्ते की गांड मरवाता हुँ,

बहोत शाणा बन रहा है । वो वहाँ से शेर के

पीछे भागा सच बताने के लिए । उसने शेर

को बताया कि कुत्ते ने कैसे

उसको चुतीया बनाया ....

शेर बोला चल, अभी उस भेंचोद की गांड

लेता हुँ ।

दोनो कुत्ते के पास आए । उन्हे देखकर

कुत्ता फिर से हड्डी चबाने लगा और

बोला ' साले उस मादरचोद बंदर को भेजे

एक घंटा होने आया, अभीतक एक शेर

फँसा के नहीं ला सका । '

शेर बोला ' बहन के लौडे बंदर,

मेरी माँ चुदवाना चाहता था' और शेर उस

बंदर को खा गया ।

Moral : उड़ता तीर अपनी गांड में लोगे,

तो गांड तुम्हारीही मरेगी

ज़िंदगी में चाहे कुछ भी हो,

हमेशा सौ क़दम साँड़ से, दो सौ क़दम रांड

से और पाच सौ क़दम बावली गांड से दूर

रहो मेरे दोस्तों ।

No comments:

Post a Comment