Saturday, 9 July 2016

funny comedy story latest 2106 text msg

कपड़े हो गए छोटे🙈 लाज कहा से आए🌾रोटी हो गई ब्रैड💪ताकत कहा से आए🌺फूल हो गए प्लास्टिक के😔खुशबू कहा से आए👩चेहरा हो गया मेकअप का👸रूप कहाँ से आए👨शिक्षक हो गए टयुशन के📚 विद्या कहाँ से आए🍱भोजन हो गए होटल के✊तंदरुस्ती कहाँ से आए📺प्रोग्राम हो गए केबल के🙏संस्कार कहाँ से आए💵आदमी हो गए पैसे के🙉 दया कहाँ से आए🏭धंधे हो गए हायफाय🎁बरकत कहाँ से आए👳भक्ति करने वाले स्वार्थी हो गए👤 भगवान कहाँ से आए👫रिश्तेदार हो गये व्हाट्सऐप के💃🏃 मिलने कहाँ से आए😂😂😪😥😰😂😂: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेटरहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..उपवास अन का नही विचारों का करे....इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄आज का विचार:चिड़िया जब जीवित रहती हैतब वो चिंटी🐜 को खाती हैचिड़िया जब मर जाती है तबचींटिया उसको खा जाती है।☝इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो👍कभी किसी को कम मत आंको।👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

No comments:

Post a Comment