न दो किसी को अपनी जिंदगी का इतना हक,
की कुछ ना रहे बाकि उसके रूठ जाने के बाद..
😔😔😔😔
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह… वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे.
😔😔😔😔
मेरी "आँखों में आँसू नही,
बस कुछ"नमी" है, वजह तू नहीं तेरी ये "कमी" है..
😔😔😔😔
इन्सान कहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन,
वो नही जानते की मेरे दोस्तो मे कितना दम हैं.
😔😔😔😔
वो अपने ही होते हैं जो लफ्जों से मार डालते है,वरना
गैरों को क्या खबर कि दिल किस बात से दुखता है।..
No comments:
Post a Comment