Wednesday, 6 July 2016

shayari friends funny hindi latest

गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ,

क्योंकि दिल के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ,

उस चाँद को बहुत गुरूर है

कि उसके पास नूर है.....

 

मगर वो क्या जाने की

मेरा तो पूरा ग्रुप ही कोहिनूर है

💎💎💎💎💎

जिंदा रहा तो हर # शाम तुम्हे # याद

करता रहूंगा # भूल गया तो # समझ

लेना के # खुदा ने हमे ‪#‎याद कर लिया...!!!

💎💎💎💎💎

वो कहने लगीन काब मे भी पहचान लेते हो हजारो केबीच..मेंने मुस्करा के कहा..तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारोंके बीच…

💎💎💎💎💎

कोई हुनर, कोई राज, कोई रविश, कोई तो तरीका बताओ के....

दिल भी ना टूटे, साथ भी ना छूटे, कोई भी ना रूठे...और जिंदगी गुजर जाये।

💎💎💎💎💎

पलको के किनारे हमने भिगोए ही नहीं,

वो सोचते है हम रोए ही नहीं,

वो पूछते है ख्वाब में किसे देखते हो,

हम है कि एक उम्र से सोए ही नहीं !!

💎💎💎💎💎

चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख लो परन्तु अगर कुत्ता पीछे पड़ जाये तो हट्ट-हट्ट ही कहना पड़ेगा

No comments:

Post a Comment